Here Are Best Collection Of Romantic Shayari In Hindi Language By TrendingStatus.in | Read – Copy And Share 💖
आपका बहुत स्वागत है हमारे इस वेब साइट पर । क्या आप रोमांटिक शायरी की तलाश कर रहे है? वो भी हिंदी भाषा में ! तो हम आपको बता देते है कि आप सही जगह पर आए है।
हमने नीचे बहोत सारी रोमांटिक शायरी दी हुइ हैं आपको जो भी पसंद आए आप उसको Copy कर सकते है और उसको आप WhatsApp , Facebook , Instagram जैसे प्लेटफॉर्म पर शेयर करके अपने Love, Girl Friend, Boy Friend प्रति भावनाओ को व्यक्त कर सकते हो। 💖💖
लिखी कुछ शायरी ऐसी तेरे नाम से कि,जिसने तुम्हे देखा भी नही उसने भी तेरी तारीफ कर दी
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है, बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है! किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाओं मैं, उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है!
दिल की हसरत ज़ुबान पे आने लगी तूने देखा और ज़िंदगी मुस्कुराने लगी ये इश्क़ की इंतेहा थी या दीवानगी मेरी हर सूरत मे सूरत तेरी नज़र आने लगी.
हर एक मुलाकात पर वक़्त का तक़ाज़ा हुआ, जब से उसे देखा दिल का दर्द ताज़ा हुआ, सुनी थी सिर्फ़ गाज़ल में जुदाई की बातें, आज खुद पर बीती तो हक़ीक़त का अंदाज़ा हुआ.
जो कहते थे मुझे डर 😥 है कही तुम्हे खो ना दू तुम्हे… सामना होने पर मैने उन्हें चुपचाप गुजरते देखा है 😢
दिल का हाल बताना नहीं आता… किसी को ऐसे तड़पाना नहीं आता …. सुनना चाहते हैं आपकी आवाज़ …. मगर बात करने का बहाना नहीं आता….
कुछ चीज़े हम पुरानी छोड़ आए हैं, आते आते उसकी आँखो मे पानी छोड़ आए हैं, ये ऐसा दर्द है जो बया हो ही नही सकता… दिल तो साथ ले आए धड़कन छोड़ आए हैं…
लड़ लिया सबसे और हार गए नसीब से
इस बात का एहसास किसी पर ना होने देना.. के तेरी चाहतों से चलती है मेरी साँसें
उसने पूछा क्या चिज़ बिना सोचकर करती हो ? मैने कहा तुम पर विश्वास
खुदा की रहमत में अर्जियाँ नहीं चलतीं दिलों के खेल में खुदगर्जियाँ नहीं चलतीं चल ही पड़े हैं तो ये जान लीजिए हुजुर, इश्क़ की राह में मनमर्जियाँ नहीं चलतीं !
किसी उदास मौसम में, मेरी आँखों पे वो हाथ रख दे अपना, और हस्ती हुई कह दे, पहचान लो तो हम तुम्हारे ना पहचानो तो तुम हुमारे..
मेरी हस्ती को तुम क्या पहचानोगे, हजारो मशहूर हो गए मुझे बदनाम करते करते
पगले… 👩🏻 तुझे जो चाहिए वो तू मांग, मेरी हर एक चीज तेरी है… 😉 लेकिन कभी मेरी जान मत ❌ मांगना, क्योंकि मेरी जान तू है 😍😘
साथ अगर दोगे मुस्कराएंगे जरूर , प्यार अगर दिल से करोगे तो निभाएंगे जरूर , राह में कितने काँटे क्यों ना हो , आवाज़ अगर दिल से दोगे तो आएँगे जरूर।
क़यामत टूट पड़ती है, ज़रा से होंठ हिलने पर ! जाने क्या हस्र होगा, जब वो खुलकर मुस्कुरायेंगे
हसीनो ने हसीन बनकर गुनाह किया, औरों को तो क्या हमको भी तबाह किया, पेश किया जब ग़ज़लों में हमने उनकी बेवफ़ाई को, औरों ने तो क्या उन्होने भी वाह-वाह किया.
अब तो गम सहने की आदत सी हो गयी है रात को छुप – छुप रोने की आदत सी हो गयी है तू बेवफा है खेल मेरे दिल से जी भर के हमें तो अब चोट खाने की आदत सी हो गयी है .
खुशनसीब है वो लोग, जिनकी contact list में मेरा नंबर save है
मेरी साँसों में बिखर जाओ तो अच्छा है… बन के रूह मेरे जिस्म में उतार जाओ तो अच्छा है… किसी रात तेरी गोद में सिर रख कर सो जाऊँ मैं… उस रात की कभी सुबह ना हो तो अच्छा है…
अगर कोई बिना वजह आपको पसन्द नहीं करता तो उसे वजह दे दो 😈 😎 😈
आंसूओ तले मेरे सारे अरमान बह गये जिनसे उमीद लगाए थे वही बेवफा हो गये, थी हमे जिन चिरागो से उजाले की चाह वो चिराग ना जाने किन अंधेरो में खो गये .
यूँ पलके बिछा कर तेरा इंतज़ार करते है , ये वो गुनाह है जो हम बार बार करते हैं , जलकर हसरत की राह पर चिराग, हम सुबह और शाम तेरे मिलने का इंतज़ार करते हैं।
कहा मिलेगा तुम्हे मुझ जैसा कोई; जो तुम्हारे सितम भी सहे; और तुमसे मोहब्बत भी करे!
इस👦 दिल ❤ कि सभी लाइने📞 एक पगली👰 के दिल ❤ पर व्यस्त💑 है💞 …. कृंपया👏 next जनम😇मे try✔️ किजीयै:);)
ALSO READ : Hate Quotes
Also Read : Fathers Day Status, Quotes And Shayari In Hindi (2020 Updated)
What’s your Reaction?
+1
+1
+1
+1
+1
+1
+1
Pages: 1 2
Hi! Its really a great website of heart touching poetry.
and recommend to everyone.
Thanks!
best shayarika collection hai
awesome collection
Thanks
I found that this post is really amazing and awesome…love your work..keep up good works..!
Very Nice Status
Very Nice shayari
Greet Post And Greet Information sir thank you for Sharing Wonderfull Post Alone Shayari
Thank You, Sir
Best Love Shayari
Agin
very nice romantic shayari thanks for sharing this shayari